राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का नया पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आगामी 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इसके बाद राजकुमार फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी उनकी जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इससे पहले अब निर्माताओं ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के नए पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें राजकुमार-जाह्नवी साथ में दिख रहे हैं।
मिस्टर एंड मिसेज माही
करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
जी स्टूडियो ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से जाह्नवी और राजकुमार की नई झलकियां साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'यह अपूर्ण रूप से परिपूर्ण साझेदारी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है।'
'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी के बीच दूसरा सहयोग है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
This imperfectly perfect partnership is all geared up to take the field!🏏 #MrAndMrsMahi in cinemas on 31st May, 2024.#KaranJohar @apoorvamehta18 @RajkummarRao #JanhviKapoor #SharanSharma #NikhilMehrotra @somenmishra0 @DharmaMovies @sonymusicindia pic.twitter.com/r5XgUsbMVT
— Zee Studios (@ZeeStudios_) May 8, 2024