बॉक्स ऑफिस: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कमाई में गिरावट जारी, जानिए पांचवें दिन का कारोबार
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। 'रूही' के बाद यह जाह्नवी-राजकुमार के बीच दूसरा सहयोग है और दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद अब कामकाजी दिनों में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। आइए जानते हैं पांचवें दिन फिल्म के खाते में कितने करोड़ रुपये आए।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.10 करोड़ रुपये हो गया है। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने 6.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 4.60 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन यह फिल्म 2.15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म में आप देख पाएंगे कि राजकुमार राव इस फिल्म में महेंद्र के किरदार में नजर आ रहे हैं। जिन्होंने बचपन से ही क्रिकेटर बनने के सपना देखा होता है, लेकिन पिता नहीं चाहते कि वह क्रिकेट खेलें। इस वजह से उन्हें अपने सपने को छोड़ना पड़ा, लेकिन ये सपना वह अपना पत्नी जाह्नवी कपूर (महिमा) से पूरा करवाते हैं। वैसे तो उनकी पत्नी पेशे से डॉक्टर होती हैं, लेकिन वह पति के कहने पर क्रिकेट खेलती हैं।