मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी को जेल की सजा, भरने होंगे 2 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
बॉलीवुड के लोकप्रिय निर्देशक राजकुमार संतोषी यूं तो अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर ही सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अब वह एक ऐसी वजह से सुर्खियों में आए हैं, जिसके उनके प्रशंसक बेशक हैरान-परेशान हो जाएंगे।
दरअसल, एक चेक आउंस मामले मे जामनगर कोर्ट ने उन्हें जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने निर्देशक को 2 साल की सजा सुनाते हुए 2 करोड़ रुपये भरने का आदेश दिया है।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
फैसला
1 करोड़ रुपये लिए थे उधार
संतोषी को चेक बाउंस मामले में जामनगर कोर्ट ने शनिवार यानी 17 फरवरी को बड़ा फैसला सुनाया है।
दरअसल, संतोषी ने जामनगर के व्यवसायी अशोकलाल से 1 करोड़ रुपये उधार लेने के बाद उसके पैसे नहीं चुकाए थे। ऐसे में अशोकलाल ने निर्देशक पर जामनगर की अदालत में मामला दर्ज किया था। ये मामला साल 2015 का है।
हालांकि, इस मामले में फिलहाल निर्देशक या उनके परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
मामला
बाउंस हुए चेक तो दर्ज कराया मामला
2019 में संतोषी कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए थे। अशोकलाल के वकील ने बताया था कि संतोषी और अशोकलाल करीबी दोस्त हैं।
2015 में अशोकलाल ने संतोषी को एक करोड़ रुपये उधार दिए थे। इस कर्ज को चुकाने के लिए संतोषी ने उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक दिए थे, जो दिसंबर, 2016 में बाउंस हो गए।
अशोकलाल ने संतोषी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई तो अशेकलाल ने मामला दर्ज करवाया।
अवहेलना
18 सुनवाइयों में कोर्ट नहीं पहुंचे संतोषी
इस मामले के दर्ज होने के बाद 18 सुनवाइयों में संतोषी कोर्ट नहीं पहुंचे थे। शुरुआत में कोर्ट ने संतोषी से कहा था कि उन्हें हर बाउंस हुए चेक के लिए पीड़ित को 15 हजार रुपये देने होंगे, लेकिन अब कोर्ट ने गंभीर फैसला सुनाते हुए उन्हें अपने लिए उधार की दोगुनी रकम अशोकलाल को चुकाने का फैसला सुनाया है।
संतोषी पिछले कुछ समय से फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं।
सफरनामा
कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं संतोषी
संतोषी ने 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'अंदाज अपना अपना', 'चाइना गेट', 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया है।
वह 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और 6 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।
उन्होंने 'पुकार', 'लज्जा', 'दिल है तुम्हारा' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्मों को लिखा भी है।
उन्होंने सनी समेत शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है।