सनी देओल से पर्दे पर भिड़ेंगे अभिमन्यु सिंह, 'लाहौर 1947' में निभाएंगे खलनायक का किरदार
सनी देओल ने बीते साल अपनी फिल्म 'गदर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था तो अब वह फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए सनी ने राजकुमार संतोषी से हाथ मिलाया है, जिनके साथ वह 'घायल', 'दामिनी' और 'भगत सिंह' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब खबरें हैं कि आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी का सामना अभिनेता अभिमन्यु सिंह से होने वाला है।
कई नामों पर विचार करने के बाद हुआ अभिमन्यु का चयन
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार ने फिल्म 'लाहौर 1947' के खलनायक के रूप में अभिमन्यु का चयन किया है। सूत्र का कहना है कि निर्देशक 'लाहौर 1947' के साथ एक बार फिर पर्दे पर हीरो और खलनायक के बीच बड़े पैमाने पर भिड़ंत दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कई नामों पर विचार करने के बाद अभिमन्यु को चुना है। यह एक मजबूत किरदार होगा, जो पूरी फिल्म के दौरान सनी के साथ युद्ध के मैदान में उलझा रहेगा।
जल्द शूटिंग का हिस्सा बनेंगे अभिमन्यु
सूत्र ने आगे बताया कि अभिमन्यु जल्द ही फिल्म की शूटिंग के लिए सनी और टीम के साथ जुड़ेंगे। फिल्म की शूटिंग 12 फरवरी से मुंबई में शुरू हो चुकी है, जो मई, 2024 तक कई शेड्यूल में चलेगी। निर्माताओं ने मड आइलैंड में 1940 के दशक के लखनऊ का सेट बनाया है। देश के विभाजन के दौरान की इस फिल्म की कहानी को असगर वजाहत के नाटक 'जिस लाहौर नई देख्या ओ जम्याई नई' से ली गई है।
सनी के साथ ये सितारे आएंगे फिल्म में नजर
'लाहौर 1947' में सनी के साथ प्रीति जिंटा की जोड़ी बनी है तो शबाना आजमी भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इनके अलावा मोना सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं और आमिर खान के कैमियो करने की भी चर्चा है। अभी आमिर के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर एआर रहमान तैयार करेंगे तो जावेद अख्तर को गीत लिखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कौन हैं अभिमन्यु?
अभिमन्यु हिंदी ही नहीं तमिल और तेलुगु फिल्मों का भी हिस्सा हैं। उन्होंने 2001 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'अक्स' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें पहचान 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाल' से मिली। 2010 की फिल्म 'रक्त चरित्र' में उनके अभिनय को सराहा गया था। वह 'गब्बर सिंह', 'अटैक', 'मॉम', 'किसी का भाई किसी की जान', 'सेल्फी' जैसी फिल्मों और 'कुमकुम' और 'आहट' जैसे मशहूर टीवी शो में नजर आए हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सनी
सनी अब फिल्म 'गदर' के अगले भाग में नजर आने वाले हैं तो वह बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'अपने 2' में भी दिखाई दे सकते हैं। उनकी झोली में फिल्म 'सफर' भी है, जिसमें सलमान खान मेहमान की भूमिका में दिखेंगे।