
'गांधी-गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर कल रिलीज होगा, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
क्या है खबर?
मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के साथ वह 9 साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगे। ऐसे में दर्शक ब्रेसबी से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
अब खबर आ रही है कि राजकुमार कल यानी 11 जनवरी को 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर जारी करेंगे।
फिल्म 26 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है।
राजकुमार
फिल्म में गांधी और गोडसे की विपरीत विचारधारा की लड़ाई को दिखाया जाएगा
फिल्म में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विपरीत विचारधारा की लड़ाई को दिखाया जाएगा।
जहां एक ओर महात्मा गांधी का किरदार अभिनेता दीपक अंतानी निभाएंगे, वहीं चिन्मय मंडलेकर नाथूराम गोडसे की भूमिका में नजर आएंगे।
'गांधी-गोडसे एक युद्ध' की कहानी असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी ने लिखी है और मनीला संतोषी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
बता दें, संतोषी के निर्देशन की आखिरी फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' 2013 में आई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
‘GANDHI GODSE EK YUDH’: RAJKUMAR SANTOSHI TO UNVEIL TRAILER TOMORROW… #RajkumarSantoshi will launch #GandhiGodseEkYudhTrailer tomorrow [11 Jan 2023]… In *cinemas* [Thursday] 26 Jan 2023 #RepublicDay. #GandhiGodseEkYudh #NewPoster… pic.twitter.com/Bb7eROP4VL
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2023