सनी देओल की अगली फिल्म को OTT से मिला 95 करोड़ रुपये का प्रस्ताव- रिपोर्ट
इस साल कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही हैं और कई अभी कतार में हैं। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' भी इस साल के सबसे चर्चित नामों में से एक है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। हर कोई सनी की इस सफलता को भुनाना चाहता है। अब खबर है कि उनकी अगली फिल्म के लिए एक OTT प्लेटफॉर्म ने 95 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है।
आमिर खान करेंगे फिल्म का निर्माण
सनी की अगली फिल्म पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सनी ने आमिर खान के साथ हाथ मिलाया है। आमिर इस फिल्म का निर्माण करेंगे और राजकुमार संतोषी इस फिल्म के निर्देशक होंगे। चर्चा है कि 19 अक्टूबर को इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो सकता है। निर्माताओं और फिल्म जानकारों की उम्मीद है कि इस फिल्म को सनी की 'गदर 2' की सफलता का भरपूर फायदा मिलेगा।
OTT अधिकार के लिए मिला 95 करोड़ का प्रस्ताव
एंटरटेनमेंट पोर्टल जूम के अनुसार, सनी-संतोषी की इस फिल्म के अधिकार के लिए एक OTT प्लेटफॉर्म ने 95 करोड़ रुपये की पेशकश की है। फिलहाल फिल्म के लिए सनी अपनी तारीखें तय नहीं कर पाए हैं। चर्चा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।अब हर किसी को फिल्म की अन्य जानकारियों का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'गदर' की तरह ही यह फिल्म भी भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।
इस फिल्म में भी सरहद पार करेंगे सनी
जनवरी में संतोषी ने बताया था कि वह सनी देओल के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम है, 'जिसने लाहौर नहीं देखा।' यह फिल्म लोकप्रिय नाटक 'जिस लाहौर नहीं देख्या वो जम्याई ही नहीं' पर आधारित है। पहले इस फिल्म से अनिल कपूर जुड़ने वाले थे, लेकिन बाद में फिल्म के लिए सनी का नाम तय कर लिया गया। प्रशंसकों के लिए यह दिलचस्प है कि अगली फिल्म में भी सनी सरहद पार करने वाले हैं।
बॉलीवुड की कई यादगार फिल्में बना चुकी है यह जोड़ी
संतोषी और सनी ने करीब 26 साल बाद हाथ मिलाया है। दोनों की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में कई हिट फिल्में दी हैं। सनी राजकुमार संतोषी की 1990 की फिल्म 'घायल' में नजर आए थे। यह सनी की यादगार फिल्मों में से एक है। 1996 की फिल्म 'घातक' में दोनों ने साथ काम किया। यह भी सनी की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। दोनों की फिल्म 'दामिनी' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सनी अब तक लगभग 100 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। 1983 में अपने पिता के प्रोडक्शन की फिल्म 'बेताब' से अभिनय की शुरुआत करने वाले सनी दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। 'घायल' के लिए सनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।