राजकुमार राव या जाह्नवी कपूर, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस?
पिछले कुछ समय से फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' चर्चा में है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर, ट्रेलर और गाने तक दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं। यह मई में रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाएगी। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में आने वाली है। आइए रिलीज से पहले इसकी स्टारकास्ट की फीस के बारे में जानें।
राजकुमार राव
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में राजकुमार ने महेंद्र उर्फ माही का किरदार निभाया है, जो इसमें अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाने की जद्दोजहद करते दिखेंगे। ट्रेलर में भी इसकी बानगी दिख चुकी है। पत्नी से प्यार, सपनों की उड़ान और क्रिकेट के मैदान की एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के बीच पेश करने के लिए राजकुमार बेहद उत्साहित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये मिले हैं।
जाह्नवी कपूर
फिल्म में जाह्नवी ने एक ऐसा महिला महिमा का किरदार निभाया है, जो पेशे से डॉक्टर है, लेकिन क्रिकेट जबरदस्त खेलती है। गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेल चुकी पत्नी के बैटिंग के अंदाज को देख मिस्टर माही फैसला लेते हैं उन्हें कोच करने का, वहीं इसके जरिए अपने दम तोड़ते सपनों को पूरा करने का। ट्रेलर में जाह्नवी और राजकुमार की केमिस्ट्री शानदार लग रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए जाह्नवी ने 5 करोड़ रुपये लिए हैं।
राजेश शर्मा और कुमुद मिश्रा
अभिनेता राजेश शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। पिछली बार उन्हें करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' में देखा गया था और उनके अभिनय को खूब सराहा गया था। अब 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी उन्हें एक अहम भूमिका में देखा जाएगा, जिसके लिए उन्होंने 40 लाख रुपये फीस के तौर पर लिए हैं। दूसरी तरफ फिल्म के लिए अभिनेता कुमुद मिश्रा की फीस 30 लाख रुपये है।
अभिषेक बनर्जी और जरीना वहाब
फिल्म की स्टारकास्ट का हिस्सा लोकप्रिय अभिनेता अभिषेक बनर्जी भी हैं, जो अकेले ही फिल्म में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं। पिछली बार तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म 'अपूर्वा' में अपने अभिनय का दमखम दिखाने वाले अभिषेक अब 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फिल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्हें 35 लाख रुपये मिले हैं। उधर अभिनेत्री जरीना वहाब ने निर्माताओं से फीस के रूप में 30 लाख रुपये लिए हैं।