राजकुमार राव के हाथ लगी निर्माता जय शेवक्रमणि की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म, पुलकित करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
राजकुमार राव अपने जानदार अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। वह लगभग हर किरदार में जान डाल देते हैं।
एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके राजकुमार आने वाले दिनों में भी अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे।
अभिनेता की आने वाली फिल्मों की सूची में अब एक और फिल्म शामिल हो गई है, जो एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी।
उनकी फिल्म का निर्माण जय शेवक्रमणि द्वारा किया जाएगा।
फिल्म
पुलकित करेंगे राजकुमार राव की फिल्म का निर्देशन
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में जय शेवक्रमणि ने खुलासा किया है कि राजकुमार ने फिल्म साइन कर ली है।
इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म का निर्देशन पुलकित द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भक्षक' को निर्देशित किया है।
बता दें, पुलकित और राजकुमार का साथ में यह दूसरा प्रोजेक्ट होगा। वह दोनों इससे पहले ऐतिहासिक सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव' में काम कर चुके हैं।
शेवक्रमणि के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होगी।
कहानी
अंडरवर्ल्ड की दुनिया दिखाएगी फिल्म
राजुकमार की इस फिल्म को लेकर अभी सभी जानकारी छुपाकर रखी गई है। दावा किया जा रहा है कि आगामी परियोजना अंडरवर्ल्ड की दुनिया को करीब से दिखाया जाएगा।
शेवक्रमणि ने अपने बयान में कहा, "जून में इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। सब कुछ पक्का हो गया है और राजकुमार ने पहले ही यह फिल्म साइन कर ली है। सबकुछ तय हो चुका है।"
यह दूसरा प्रोजेक्ट होगा जिसमें राजकुमार को गोलियों के बीच अभिनय करते देखा जाएगा।
गैंगस्टर
दूसरी बार गैंगस्टर बने नजर आएंगे राजकुमार
राजकुमार को इससे पहले सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' में गैंगस्टर के रूप में देखा गया था। सीरीज में उनके अभिनय की सभी ने तारीफ की थी।
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसने दर्शकों को इस कदर छुआ कि इसके दूसरे सीजन का ऐलान भी किया जा चुका है।
सीरीज का निर्देशन जानी-मानी निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया था।
'गन्स एंड गुलाब' में राजकुमार के साथ दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया थे।
करियर
अर्जुन कपूर के साथ शेखरमणि की फिल्म हुई डब्बा बंद
'मलंग' का निर्माण करने वाले निर्माता जय शेवक्रमणि के प्रोजेक्ट की बात करें तो 2022 में खबर आई थी कि वह अर्जुन कपूर के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म बना रहे हैं।
इस फिल्म में दो हीरो होने थे। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार करने वाले थे। स्क्रिप्ट तय चुकी थी और इसकी शूटिंग 2023 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद थी।
हालांकि, इस पर काम शुरू नहीं हुआ और यह फिल्म कागजों पर ही सिमट कर रह गई।