जाह्नवी कपूर के मुरीद हो गए राजकुमार राव, जमकर पढ़े तारीफ में कसीदे
अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले अभिनेता राजकुमार राव की लगातार दूसरी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने बीते दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म में राजकुमार के साथ अभिनय की पिच पर चौके-छक्के लगाने अभिनेत्री जाह्नवी कपूर उतरी हैं। यह दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है। फिल्म के प्रचार-प्रसार के बीच राजकुमार ने जाह्नवी के अभिनय में हुए बदलाव के बारे में बात की और उनकी जमकर तारीफ भी की।
जाह्नवी के साथ काम कर खुश हैं राजकुमार
जूम को दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने जाह्नवी के साथ दूसरी बार काम करने के बारे में बात की और कहा कि उन्हें अभिनेत्री के साथ काम करना बहुत पसंद है। वह बोले, "जाह्नवी में पर्दे पर अच्छे किरदार निभाने की भूख है और एक कलाकार के रूप में वह हमेशा खुद को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहती हैं। हम फिल्म की शूटिंग के दौरान हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद थे और हमेशा एक-दूसरे की मदद करते थे।"
जाह्नवी के अभिनय में हुआ सुधार- राजकुमार
राजकुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि कैसे एक कलाकार के रूप में जाह्नवी में सुधार हुआ है। अभिनेत्री ने अभिनय में हुए सुधार पर अभिनेता ने भी गौर फरमाया है। वह बोले, "मैंने उसकी पहली फिल्म से ही उसका विकास देखा है और वह हर फिल्म के साथ आगे बढ़ रही है। वह एक प्रतिभाशाली लड़की है। इसके अलावा वह एक अच्छी दोस्त है और दोस्तों के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है।"
'रूही' में साथ नजर आए थे राजकुमार-जाह्नवी
बता दें, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से पहले राजुकमार और जाह्नवी को हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में एक-साथ काम करते देखा गया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने उस समय भी खूब प्यार दिया था। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया था।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में क्या है खास?
जब अभिनेता से पूछा गया कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की खासियत क्या है तो उन्होंने कहा, "हमारे देश में क्रिकेट और सिनेमा सभी को पसंद है और यह फिल्म हमें दोनों चीजें देती है। हम सभी की तरह मुझे भी क्रिकेट बहुत पसंद है। मैं गुड़गांव में पला-बढ़ा हूं और क्रिकेट मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। मैं स्कूल के बाद हर रोज गली क्रिकेट खेलता था और मैं एक अच्छा खिलाड़ी था।"
'श्रीकांत' की सफलता का 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को मिलेगा फायदा?
राजकुमार से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि 'श्रीकांत' की सफलता 'मिस्टर और मिसेज माही' को फायदा करेगी? इस पर अभिनेता बोले, "इससे निश्चित रूप से मदद मिलनी चाहिए, लेकिन हर फिल्म की अपनी यात्रा होती है। 'मिस्टर और मिसेज माही' हमारे दिल के बहुत करीब है। यह रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई एक खूबसूरत कहानी है, चाहे वह पति-पत्नी, पिता-पुत्र का हो या फिर सपने, आकांक्षा, अहंकार। इस फिल्म में सभी के लिए कुछ न कुछ है।"
पहले दिन फिल्म को मिली शानदार ओपनिंग
'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कहानी की बात करें तो फिल्म दो क्रिकेट प्रेमियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपने माता-पिता के दवाब में अपने जुनून से परे सफलता तलाश रहे हैं। हालांकि, जब वह पति-पत्नी बनते हैं तो एक-दूसरे के सपनों को साकार करने में लग जाते हैं। शरण शर्मा निर्देशित फिल्म में राजकुमार और जाह्नवी के अलावा कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और जरीना वहाब भी हैं। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।