
राजकुमार राव की 'गन्स एंड गुलाब्स' के दूसरे भाग का ऐलान, सामने आया पहला वीडियो
क्या है खबर?
राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
यह सीरीज इसी साल 18 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
इसका निर्देशन जानी-मानी निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है।
'गन्स एंड गुलाब्स' की सफलता के बाद अब निर्माताओं ने 28 दिसंबर को सीरीज की दूसरी किस्त 'गन्स एंड गुलाब्स 2' का ऐलान कर दिया है।
गन्स एंड गुलाब्स 2
जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी 'गन्स एंड गुलाब्स 2'
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'गन्स एंड गुलाब्स 2' का पहला वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'खाली हाथ नहीं, 'गन्स एंड गुलाब्स' का नया सीजन लेकर आए हैं। दूसरा सीजन जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।'
अभी 'गन्स एंड गुलाब्स 2' की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
'गन्स एंड गुलाब्स' क्राइम-रोमांटिक-ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी 90 के दशक पर आधारित है।
इसकी कहानी सुमन कुमार ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Khali haath nahi, Guns & Gulaabs ka naya season leke aaye hain 😎🔫🌹#GunsAndGulaabs Season 2 is coming only on Netflix! pic.twitter.com/8e55VoQ2wX
— Netflix India (@NetflixIndia) December 28, 2023