
राजकुमार राव की 'भीड़' OTT पर देखें, इस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
क्या है खबर?
फिल्म 'भीड़' ने 24 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
फिल्म रिलीज से पहले काफी चर्चा में थी। निर्माताओं को उम्मीद थी कि 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का कारोबार करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब 'भीड़' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इसका प्रीमियर आज (24 मई) नेटफ्लिक्स पर हो गया है।
अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो अब आप 'भीड़' को घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
राजकुमार
कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन पर आधारित है 'भीड़'
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित 'भीड़' में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा जैसे कलाकार हैं।
यह फिल्म कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन पर आधारित है, जिसमें प्रवासी मजदूरों के घर जाने के संघर्ष को दिखाया गया है।
बता दें, 'भीड़' का ट्रेलर आने के बाद फिल्म विवादों में घिर गई थी।
फिल्म में लॉकडाउन की तुलना 1947 में हुए देश के विभाजन से की गई थी, जिस पर लोगों ने आपत्ति और इसे "भारत विरोधी" बताया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Anubhav Sinha's #Bheed is streaming now on @NetflixIndia
— BINGED (@Binged_) May 24, 2023
*ing @RajkummarRao @bhumipednekar #PankajKapur@deespeak @ranaashutosh10 @Kritika_Kamra pic.twitter.com/guMAZqXncL