
'गन्स एंड गुलाब' से राजकुमार राव का फर्स्ट लुक जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव को पिछली बार 'भीड़' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी।
राजकुमार जल्द ही वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
इसका निर्देशन जानी-मानी निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है।
अब निर्माताओं ने 'गन्स एंड गुलाब' में राजकुमार के किरदार पाना टीपू से मिलवाया है, जिसमें वह धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं।
गन्स एंड गुलाब
'गन्स एंड गुलाब' में नजर आएंगे ये कलाकार
राज और डीके ने ट्विटर पर 'गन्स एंड गुलाब' का मोशन पोस्टर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'स्वैग और स्टाइल... एक स्पैनर के साथ आ रहा है। पाना टीपू का परिचय।'
सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' का ट्रेलर 2 अगस्त यानी कल जारी किया जाएगा।
इसमें राजकुमार के अलावा दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और आदर्श गौरव भी नजर आएंगे।
'गन्स एंड गुलाब' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह सीरीज 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
Coming with swag, style and umm… a spanner! 🔧
— Raj & DK (@rajndk) July 30, 2023
Introducing Paana Tipu! @RajkummarRao
Guns & Gulaabs Trailer in 3 days!! 🔫🌹#GunsAndGulaabs #GunsAndGulaabsOnNetflix @dulQuer @_GouravAdarsh @TJBhanuOfficial @gulshandevaiah @sumank @Sumitaroraa @shreyadhan13 @poojaAgor… pic.twitter.com/c6ik2wPKO4