राजकुमार राव के खाते में कभी थे केवल 18 रुपये, कैसे बने बॉलीवुड का बड़ा नाम?
क्या है खबर?
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना और इंडस्ट्री में टिक पाना आसान नहीं है। हर साल न जाने कितने नए चेहरे आंखों में कलाकार बनने का सपना लिए मायानगरी का रुख करते हैं, लेकिन उनमें कुछ ही सफल हो पाते हैं।
बहरहाल, आज कहानी राजकुमार राव के संघर्ष की, जो 31 अगस्त को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' के हीरो राजकुमार आज जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब संघर्ष किया है।
संघर्ष
70 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया करते थे राजकुमार
राजकुमार का जन्म गुरुग्राम के एक संयुक्त परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। राजकुमार रोजाना गुरुग्राम से दिल्ली के बीच 70 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करते थे। वह कभी थके नहीं, क्योंकि राजकुमार जिस चीज से प्यार करते थे, उसे पूरा करने में जुटे हुए थे।
राजकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुंबई आने पर उनके शुरुआती 2 साल काफी मुश्किल भरे रहे। उन्हें काफी आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी।
गुजारा
कभी पार्ले-जी था राजकुमार का लंच
संघर्ष के दिनो में राजकुमार के साथ बस एक पार्ले जी का पैकेट हुआ करता था, जो उनका लंच था। वह इसी को खाकर अपना पेट भरते थे, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं होते थे।
एक समय ऐसा भी था, जब उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे। रात का खाना कहां से आएगा, उन्हें ये पता नहीं होता था, लेकिन किस्मत से राजकुमार के कई दोस्त थे, जो अक्सर उन्हें खिला देते थे।
सैलरी
पहली सैलरी थी 300 रुपये
राजकुमार जब हाई स्कूल में थे तो वह 7 साल की एक बच्ची को डांस सिखाने जाते थे। उसे डांस सिखाने के उन्हें 300 रुपये मिलते थे।
जब उन्हें उनकी पहली तनख्वाह में 50 के 6 नोट मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था, क्योंकि उस वक्त उनके घर के हालात ठीक नहीं थे।
उन पैसों से राजकुमार ने घर की ग्रॉसरी का सामान खरीदा और जब कुछ पैसों बचे तो उससे देसी घी भी खरीद लिया।
फीस
स्कूल की फीस भरने के नहीं थे पैसे
राजकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो स्कूल में थे, तब उनके परिवार की स्थिति कुछ कारणवश काफी खराब हो गई थी। फीस जमा करने के भी पैसे नहीं थे। तब उनकी 2 साल की फीस एक टीचर ने भरी थी। अभिनेता की पढ़ाई के लिए उनकी मां रिश्तेदारों से उधार लिया करती थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज राजकुमार 81 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये लेते हैं।
जानकारी
पहली फिल्म के लिए मिली थी सिर्फ इतनी फीस
राजकुमार ने निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रन' में एक छोटा सा किरदार करके बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें असली पहचान एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से मिली थी, जिसके लिए उन्हें केवल 11 हजार रुपये मिले थे।