राजकुमार राव की 'भीड़' ब्लैक एंड व्हाइट में होगी रिलीज, पहली झलक आई सामने
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। 'भीड़' 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज होगी। शुक्रवार को निर्माताओं ने 'भीड़' की पहली झलक जारी की।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उसी दर्द को फिर से याद दिलाया गया है जब 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों को पैदल चलना पड़ा था। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की जब बटवारा देश में नहीं, समाज में हुआ था।' इस फिल्म में दीया मिर्जा, आशुतोष राणा और पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।