'डंकी': राजकुमार हिरानी आंखों पर पट्टी बांधकर करते थे शूटिंग, खुद बताया कारण
राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसने हाल ही में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है। फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है तो इसके लिए हिरानी ने पहली बार शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाया है। अब हिरानी ने शाहरुख के साथ फिल्म में काम करने का अनुभव साझा किया और साथ ही बताया कि वह अभिनेता के आकर्षण से मंत्रमुग्ध हो गए थे।
फिल्म स्कूल में लिया शाहरुख के साथ काम करने का निर्णय
न्यूज 18 से बातचीत में हिरानी ने बताया कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) में पढ़ाई के दौरान उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने का फैसला कर लिया था। निर्देशक ने बताया कि फिल्म स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने 'सर्कस' नाम का एक शो देखा, जिसमें एक अभिनेता उन्हें पसंद आया। वह नहीं जानते थे कि वो शाहरुख ही हैं, लेकिन उन्होंने निर्णय ले लिया था कि वह इसी अभिनेता के साथ फिल्म बनाएंगे।
हिरानी को करना पड़ा शाहरुख का इंतजार
इसके आगे हिरानी कहते हैं, "मैंने खुद से कहा था कि स्कूल से निकलने के बाद मैं इस अभिनेता से संपर्क करूंगा और एक फिल्म बनाऊंगा। फिल्म स्कूल से मेरी स्नातक होने में 2 साल लग गए और उस समय तक शाहरुख एक बड़े सितारे बन गए थे।" ऐसे में निर्देशक ने कहा कि इसी वजह से उन्हें शाहरुख के साथ किसी फिल्म में साथ काम करने के लिए 20 साल तक का इंतजार करना पड़ा।
न्यूजबाइट्स प्लस
दरअसल, हिरानी ने 2003 में अपनी फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' के लिए शाहरुख से ही संपर्क किया था। उस समय अभिनेता को फिल्म से इनकार करना पड़ा था क्योंकि उनकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद संजय दत्त फिल्म का हिस्सा बने थे।
निर्देशक ने की शाहरुख की तारीफ
इस दौरान हिरानी ने 'डंकी' में शाहरुख के साथ काम करने को लेकर कहा कि वह अभिनेता के आकर्षण से मंत्रमुग्ध हो गए थे। उन्होंने कहा, "जब वह शॉट देते थे तो मैं आंखों पर पट्टी बांध लेता और कानों में ईयरप्लग लगाता था। मेरा सहायक मुझे बताता था कि सर शॉट खत्म हो गया है और फिर मैं अपनी आंखें खोलता था।" मजाक से हटकर हिरानी कहते हैं कि शाहरुख एक अद्भुत अभिनेता और उससे भी बेहतर इंसान हैं।
'डंकी' के प्रदर्शन को लेकर नहीं चिंतित
हिरानी की 'डंकी' से पहले आई सभी 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं, लेकिन निर्देशक इस वजह से 'डंकी' के परिणाम को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनका कहना है कि पहली फिल्म के बाद हर निर्देशक पर सफलता का दबाव बना रहता है लेकिन वह इसे नहीं मानते। उनका विचार दर्शकों का मनोरंजन करना है। मालूम हो कि 'डंकी' की भिड़ंत प्रभास की फिल्म 'सालार' से हो रही और इसने 2 दिन में 49.7 करोड़ रुपये कमाए हैं।