
'डंकी': शाहरुख खान के प्रशंसकों ने कर दी अभिनेता के लिए भारत रत्न की मांग
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को सिनेमाघरों में आ गई है। हालांकि, जिस तरह से इसे लेकर हो-हल्ला मचा हुआ था, फिल्म को वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है और 'पठान' और 'जवान' जैसी तो कतई नहीं।
ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को औसत बताया है। खैर, कोई कुछ भी कहता रहे, लेकिन किंग खान के जबरा प्रशंसक तो उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बनाकर ही मानेंगे।
अब उन्होंने अभिनेता के लिए भारत रत्न की मांग कर डाली है।
प्रशंसक
प्रशंसकों के बीच जबरदस्त है शाहरुख की दीवानगी
शाहरुख और सलमान खान के प्रशंसकों की दीवानगी कुछ इस कदर है कि इनकी फिल्में भले ही औसत दर्जे की हों, लेकिन प्रशंसकों का हुजूम इतना तगड़ा है कि मामूली-सी फिल्में भी हिट हो जाती हैं।
अब जबकि 'डंकी' को उतनी बढ़िया प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है और ना ही शाहरुख ने कुछ ऐसा कमाल किया है, जिसकी अलग से तारीफ की जाए, लेकिन उनके प्रशंसकों का मानना है कि उन्हें इस फिल्म के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए।
निर्णय
शाहरुख के प्रशंसकों ने लिया ये फैसला
प्रशंसकों का मानना है कि 'डंकी' में बेहतरीन काम के लिए एक्टर भारत रत्न के हकदार हैं। प्रशंसक इसके लिए एक याचिका शुरू करना चाहते हैं। वे न केवल डंकी में अभिनेता के प्रदर्शन से आकर्षित हुए बल्कि उनका मानना है कि फिल्म के जरिए बेहद महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिया है। वे समाज में उनके योगदान से भी प्रभावित हैं।
उनका कहना है कि फिल्म बहुत अच्छी है। अब एक याचिका शुरू होगी कि शाहरुख को भारत रत्न दिया जाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो किसी क्षेत्र में असाधारण और सर्वोच्च सेवा को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। यह सम्मान राजनीति, कला, साहित्य, विज्ञान के क्षेत्र में किसी विचारक, वैज्ञानिक, उद्योगपति, लेखक और समाजसेवी को दिया जाता है।
प्यार
प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोला 'डंकी' का जादू
'डंकी' का पहला शो भारत में सुबह 5:55 बजे मुंबई के प्रतिष्ठित गेयटी गैलेक्सी में हुआ। प्रशंसकों ने सुनिश्चित किया कि यह किसी उत्सव से कम नहीं हो।
'डंकी' की रिलीज को ढोल-ताशा और आतिशबाजी के साथ शुरू करने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ एकत्र हुई।
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर शाहरुख का एक बड़ा कटआउट देखा गया, जिस पर शाहरुख के प्रशंसकों ने फूल भी बरसाए।
फिल्म के गाने 'लुट पुट गया' पर प्रशंसकों ने जमकर ठुमके लगाए।
फिल्म
शाहरुख की फिल्म, लेकिन छाए विक्की कौशल
'डंकी' राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है। उन्होंने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लो के साथ फिल्म की कहानी लिखी, वहीं हिरानी इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।
फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन सच यह है कि 'डंकी' को मिली-जुली प्रतिक्रियां मिली हैं, वहीं हिरानी से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, जिन पर वह खरे नहीं उतरे।
ये फिल्म भले ही शाहरुख की है, लेकिन इसमें विक्की कौशल के कैमियो ने महफिल लूट ली।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
"movie bohot achhi thi jaa ke petition file karenge Shah Rukh khan ko bharat ratna diya jaaye"
— ح (@hmmbly) December 21, 2023
The emotions of Dunki has connected in a big way with public 👌❤️#DunkiReview pic.twitter.com/lhwFRc8lsd
पोल