Page Loader
'कांतारा 2' में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत? ऋषभ शेट्टी ने किया खुलासा
फिल्म 'कांतारा' का बनेगा प्रीक्वल (तस्वीर: इंस्टा/@rishabshettyfilms)

'कांतारा 2' में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत? ऋषभ शेट्टी ने किया खुलासा

Feb 21, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

2022 में ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने दुनियाभर में कमाल दिखाया था। फिल्म के 100 दिन पूरे होने पर ऋषभ ने 'कांतारा' के प्रीक्वल की घोषणा की थी। ऐसे में फैंस 'कांतारा 2' की स्टारकास्ट के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। पिंकविला के अनुसार, सुपरस्टार रजनीकांत 'कांतारा' के प्रीक्वल का हिस्सा होंगे। ऋषभ ने हाल ही में इंटरव्यू में 'कांतारा' की सफलता के बारे में बात की, जहां उन्होंने बताया कि फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

कांतारा

ऋषभ ने सवाल पर साधी चुप्पी

इस इंटरव्यू के दौरान ऋषभ ने फिल्म में रजनीकांत के होने का भी संकेत भी दिया। जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या रजनीकांत 'कंतारा 2' का हिस्सा हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए चुप्पी साध ली। इस सवाल पर ऋषभ ने कोई जवाब नहीं दिया और पूरी तरह से सवाल से इनकार भी नहीं किया, इसलिए अब रजनीकांत के इस फिल्म में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें, यह फिल्म अगले साल अप्रैल में आ सकती है।