LOADING...
'राजा शिवाजी' से लेकर 'पुलिस स्टेशन में भूत' तक, ये हैं जेनेलिया डिसूजा की आगामी फिल्में
जेनेलिया डिसूजा की ये फिल्में कतार में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@geneliad)

'राजा शिवाजी' से लेकर 'पुलिस स्टेशन में भूत' तक, ये हैं जेनेलिया डिसूजा की आगामी फिल्में

Aug 05, 2025
11:22 am

क्या है खबर?

जेनेलिया डिसूजा उन अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी अदाकारी, बल्कि अपनी मासूमियत से भी लोगों का दिल जीता है। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और वाहवाही भी लूटी है। जेनेलिया पिछली बार आमिर खान के साथ फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। जेनेलिया 38 साल हो गई हैं। आइए जानते हैं उनकी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों के बारे में।

#1

'राजा शिवाजी'

जेनेलिया जल्द ही फिल्म 'राजा शिवाजी' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान रितेश देशमुख ने संभाली है। इसमें वह मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, फरदीन खान और संजय दत्त भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। भाग्यश्री, विद्या बालन, महेश मरंजरेकर और अमोल गुप्ते भी अपनी मौजूदगी से फिल्म में चार चांद लगाते दिखेंगे। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

#2

'पुलिस स्टेशन में भूत'

जेनेलिया के पास निर्देशक राम गोपाल वर्मा की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'पुलिस स्टेशन में भूत' भी है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ बनी है। वह फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। मनोज फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अत्याधुनिक VFX, हिला देने वाले हॉरर इफेक्ट्स के साथ यह एक मजेदार फिल्म होगी। राजपाल यादव भी इसमें कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं।

#3

'मस्ती 4' 

जेनेलिया की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'मस्ती' की चौथी किस्त में एंट्री हो गई है। फिल्म में उनका धमाकेदार कैमियो होने वाला है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में एक बार फिर रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय की तिकड़ी नजर आएगी। 'मस्ती 4' के लेखन और निर्देशन की कमान मिलाप जावेरी ने संभाली है। बता दें कि जेनेलिया साल 2004 में आई फिल्म 'मस्ती' में भी नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया।

#4 और #5

'गनमास्टर G9' और अन्य फिल्म

जेनेलिया पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'गनमास्टर G9' को लेकर भी चर्चा में हैं। इमरान हाशमी इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उधर जेनेलिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था, जिसके शीर्षक से पर्दा उठना बाकी है।