LOADING...
राज कुंद्रा से 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में हुई 5 घंटे तक पूछताछ 
EOW ने राज कुंद्रा से 5 घंटे पूछताछ की (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@onlyrajkundra)

राज कुंद्रा से 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में हुई 5 घंटे तक पूछताछ 

Sep 16, 2025
10:06 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा पिछले कुछ दिनों से विवादों में हैं। दोनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मुंबई के एक कारोबारी ने इस जोड़े पर 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। अब इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कुंद्रा से 5 घंटे तक पूछताछ की। उनके बयान दर्ज हो चुके हैं। कुंद्रा के बाद अब EOW जल्द ही शिल्पा से पूछताछ होगी।

बयान

कुंद्रा ने क्या कहा?

कुंद्रा ने अपने बयान में बताया कि शिकायतकर्ता दीपक कोठारी की NBFC से पहले 60 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था और बाद में कोठारी की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी के तौर पर समायोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस राशि में से 20 करोड़ रुपये ब्रॉडकास्टिंग, सेलिब्रिटी प्रमोशन और अन्य खर्चों में लगाए गए। कुंद्रा ने बताया कि इस प्रमोशन के लिए बिपाशा बसु और नेहा धूपिया को भुगतान किया गया था।

मामला

शिल्पा और कुंद्रा पर लगा ये आरोप

शिल्पा और कुंद्रा पर पिछले दिनों मुंबई के एक कारोबारी दीपक कोठारी ने 60.4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। आरोप था कि रकम 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के रूप में दी गई थी, लेकिन बाद में कथित तौर पर इसे व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल किया गया। बता दें कि EOW ने बीते दिनों शिल्पा और कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था, क्योंकि यह दंपति अक्सर अंतरराष्ट्रीय यात्रा करता रहता है।