
राज कुंद्रा ने लॉन्च किया फिल्म 'UT 69' का ट्रेलर, शिल्पा ने दी बहादुरी की दाद
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल से रिहा होने के बाद मीडिया के सामने नहीं आए थे। वह हमेशा मास्क से अपना चेहरा छिपाते दिखे और इस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिल्ली भी उड़ाई गई।
अब आखिरकार कुंद्रा ने अपने चेहरे से मास्क हटाया और मीडिया से रूबरू हुए। मौका था उनकी फिल्म 'UT 69' के ट्रेलर लॉन्चिंग का।
आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर और इस मौके पर कुंद्रा ने क्या कुछ कहा।
ट्रेलर
सबसे पहले जानिए ट्रेलर में क्या है
'UT 69' कुंद्रा की बायोपिक है। इसके ट्रेलर में कुंद्रा पर लगे अश्लील फिल्म बनाने के आरोप और उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी की झलक दिखाई गई है।
शुरुआत होती है अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में फंसें कुंद्रा की गिरफ्तारी से। कुंद्रा जेल जाते हैं, जहां उनके साथ पुलिसवाले और कैदी बुरा बर्ताव करते हैं। कैदी यकीन नहीं कर पाते कि वह वाकई शिल्पा शेट्टी के पति हैं।
कुंद्रा खुद ही अपनी इस फिल्म के हीरो हैं।
पोस्ट
शिल्पा ने लिखा ये पोस्ट
शिल्पा ने ट्रेलर साझा कर इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ऑल द बेस्ट कुकी। आप एक बहादुर शख्स हैं। मैं आपकी इसी बात की सबसे ज्यादा तारीफ करती हूं। ये आपकी हिम्मत और सकारात्मकता की बानगी है।'
कुंद्रा ने लिखा, 'मेरा जीवन कितना उतार-चढ़ाव वाला रहा है, इसकी एक झलक आपके साथ साझा कर रहा हूं।'
इस पर एक यूजर ने लिखा, 'सही है। पहले कांड करो। फिर छवि सुधारने को फिल्म बना लो।'
'UT 69' 3 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
साहस
शिल्पा ने दी लड़ने की हिम्मत
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान कुंद्रा ने शिल्पा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "अगर मेरी पत्नी नहीं होती तो मैं जी नहीं पता। शिल्पा की वजह से मैं उस बुरे वक्त का सामना कर पाया हूं। उसने मुझे उम्मीद और विश्वास दिया। शिल्पा बोलती थी, 'बाहर आओ। हम इसे सुलझा लेंगे।"
कुंद्रा ने कहा, "वो 63 दिन बहुत कठिन थे। शिल्पा पत्नी से पहले मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। उन्होंने फिल्म देखी है और उन्हें मुझ पर बहुत गर्व है।"
बदनामी
मामला सामने आने के बाद हुई थी राज और शिल्पा की बदनामी
अश्लील फिल्म मामला सामने आने के बाद कुंद्रा से ज्यादा शिल्पा की बदनामी हुई थी। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई।
शिल्पा कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलीं। हालांकि, कुछ दिनों बाद एक मजबूत महिला की तरह वह घर से निकलीं और दोबारा अपना सार्वजनिक जीवन जीना शुरू किया।
उधर जेल से रिहा हुए राज हमेशा मीडिया से अपना चेहरा छिपाते दिखते थे। हालांकि, अब आखिरकार वह सार्वजनिक रूप से मीडिया से मुखातिब हो गए हैं।
जानकारी
लगे थे ये आरोप
2021 में कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के माध्यम से उन्हें प्रकाशित करने का आरोप लगा था। आराेप थे कि कुंद्रा फिल्मों और OTT पर काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने पर मजबूर कर रहे थे।