
राज और डीके 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार, कहानी पर काम शुरू
क्या है खबर?
राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की जोड़ी भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित और लोकप्रिय निर्देशक जोड़ियों में से एक हैं। दोनों को राज और डीके के नाम से जाना जाता है।
राज और डीके ने बड़े पर्दे से लंबे अरसे से दूरी बनाई हुई है और आजकल वे पूरी तरह OTT की कहानियों के लिए खुद को समर्पित कर चुके हैं।
अब खबर है कि राज और डीके लगभग 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
रिपोर्ट
2026 में शुरू होगी शूटिंग
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, राज और डीके लगभग 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। दोनों 2 नई फिल्मों की स्क्रिप्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं।
एक फिल्म का निर्देशन वे खुद करेंगे, जबकि दूसरी फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा या फिर अमर कौशिक में से कोई एक कर सकता है।
स्क्रिप्ट पर काम सही समय पर पूरा हो गया तो 2026 की दूसरी छमाही में एक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
परियोजनाएं
ये हैं राज और डीके की आगामी सीरीज
बड़े पर्दे के साथ राज और डीके OTT पर अपना दबदबा बनाए रखेंगे। दोनो की जोड़ी जल्द ही कई वेब सीरीज लेकर आ रही है, जिनमें 'द फैमिली मैन 3', 'रक्त ब्रह्माण्ड' और 'फर्जी 2' शामिल हैं।
'फर्जी 2' में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग 2025 के आखिर में शुरू होगी।
इसके अलावा मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3' पर भी काम शुरू हो गया है। राज और डीके के पास 'रक्त ब्रह्माण्ड' भी है।