
TMKOC: शैलेश लोढ़ा के बाद अब टप्पू ने छोड़ा शो, दुखी हुए फैंस
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)' पिछले 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।
इस दौरान TMKOC से जुड़े कई कलाकार शो को अलविदा कहकर चले गए। अब इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है।
यह नाम किसी और का नहीं बल्कि टप्पू उर्फ राज अनादकट का है।
बता दें कि खुद राज ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
यह अटकलों पर विराम लगाने का समय- राज
राज ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए लिखा, 'सभी को नमस्कार, यह सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय है। नीला फिल्म प्रोडक्शंस और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ मेरा एसोसिएशन आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है। मैं पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और निश्चित रूप से आप सभी काे धन्यवाद कहना चाहता हूं।'
प्रतिक्रिया
टप्पू के जाने से दुखी हैं फैंस
टप्पू के शो से जाने की खबर सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लगा है। प्रशंसक अभिनेता की पोस्ट पर कमेंट कर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
एक प्रशंसक ने लिखा, 'मनोरंजन के लिए धन्यवाद टप्पू।'
एक व्यक्ति ने कहा, 'आपको स्क्रीन पर देखकर बहुत खुशी हुई। आगे भी आपको कुछ अद्भुत प्रोजेक्ट करते हुए देखने का इंतजार रहेगा। और शो में हम निश्चित रूप से आपको मिस करेंगे!'
वहीं एक फैन ने पूछा, 'भव्य गांधी कमबैक?'
वर्कफ्रंट
इन शोज में काम कर चुके हैं राज
बता दें कि भव्य गांधी के शो छोड़ने के बाद राज ने जेठालाल के बेटे टप्पू की भूमिका निभाई थी। राज पिछले पांच साल से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।
इससे पहले साल 2011 में राज ने अपने करियर की शुरुआत लाइफ ओके के शो 'मारी मां' से की थी।
इसके अलावा अभिनेता 'महाभारत', 'एक मुठी आसमान' और 'एक रिश्ता पार्टनरशिर' जैसे कई शो में अभिनय कर चुके हैं।
अन्य कलाकार
इन कलाकारों ने भी छोड़ा शो
गुजराती फिल्मों में काम करने की वजह से टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य ने यह शो को छोड़ दिया था।
सोनालिक भीड़े उर्फ झील मेहता ने भी पढ़ाई की वजह से शो को अलविदा कहा था।
शो में बावरी का रोल अदा करने वाली मोनिका भदोरिया ने कम फीस के चलते शो छोड़ा था।
इसके अलावा दिशा वकानी उर्फ दयाबेन, गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी, शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था।
जानकारी
टॉप शोज में से एक है TMKOC
सब टीवी पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का प्रसारण 28 जुलाई, 2008 को शुरू हुआ था।
इस शो का निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है।
बता दें कि यह शो सब टीवी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है। इस शो ने साल 2020 में 3,000 एपिसोड पूरे किए थे।
वहीं आज यह सीरियल भारत के टॉप शोज में से एक है।