
'तारक मेहता' छोड़ने पर शैलेश लोढ़ा ने कहा- वक्त आने पर बताऊंगा वजह
क्या है खबर?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी पर इतिहास रच रहा है। यह शो 14 साल से टीवी पर प्रसारित हो रहा है।
शो का हर कलाकार घर-घर में पहचाना जाने लगा है। इन्हीं कलाकारों में से एक हैं शैलेश लोढ़ा, लेकिन कुछ समय पहले ही शैलेश ने शो छोड़ दिया था।
शैलेश शो में तारक मेहता का किरदार निभाते थे। शो छोड़ने की वजह पर अब शैलेश ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है।
जवाब
शैलेश ने दिया शायराना जवाब
सिद्धार्थ कनन से हालिया बातचीत में शैलेश ने अपने सफर और शो छोड़ने पर बात की।
उन्होंने बशीर भद्र की शायरी के साथ इसका जवाब दिया और कहा, "कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।"
उन्होंने कहा, "यह नैसर्गिक है कि हम जो 14 साल से कर रहे हैं, उसके प्रति भावुक हों। मैं काफी भावुक इंसान हूं। मैं एक अधीर व्यक्ति हूं। इस शो ने मुझे धैर्य सिखाया है।"
बयान
वक्त आने पर बताऊंगा वजह- शैलेश
शैलेश ने आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं बताना नहीं चाहता कि मैंने शो क्यों छोड़ा, लेकिन मैं सही समय आने पर बताऊंगा।"
इससे पहले एक इंटरव्यू में शैलेश ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था कि उन्हें लगने लगा था कि उनका किरदार बाकी स्टारकास्ट में कहीं गुम हो गया है।
'तारक मेहता' छोड़ने के बाद शैलेश एक कवि सम्मेलन शो 'वाह भई वाह' में नजर आने लगे।
करियर
14 साल तक 'तारक मेहता' में नजर आए शैलेश
शैलेश शुरुआत से 'तारक मेहता...' का हिस्सा रहे थे। उन्होंने तारक का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट पहचान बनाई है।
शो में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के साथ उनकी दोस्ती को फैंस पसंद करते थे। दोनों की बॉन्डिंग कमाल की थी।
करीब 14 साल बाद शैलेश इस शो से अपना नाता तोड़ लिया है। शैलेश के शो से बाहर हुए कुछ महीने बीत चुके हैं, लेकिन प्रशंसक अब भी इसकी वजह जानने का इंतजार कर रहे हैं।
रिप्लेसमेंट
शैलेश के बाद सचिन श्रॉफ बने तारक मेहता
शैलेश के बाद अभिनेता सचिन श्रॉफ को शो में तारक मेहता बनाया गया है। सचिन भारतीय टेलीविजन के प्रमुख सितारों में से एक हैं। वह पिछली बार 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आए थे।
OTT प्रोजेक्ट 'आश्रम' में भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 'क्राइम अलर्ट' और 'कौन है' जैसे टीवी सीरीज में भी उन्होंने अपना दमखम दिखाया।
बता दें, शैलेश ही नहीं बल्कि 'तारक मेहता...' के कई कलाकारों ने शो को छोड़ दिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सब टीवी पर आने वाला फैमिली कॉमेडी पर आधारित मजेदार टीवी शो रहा है। इसका पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित हुआ था। IMDb पर शो को दस में से 8.2 रेटिंग दी गई है।