
अजय देवगन की इन फिल्मों ने पहले दिन की धुआंधार कमाई, 'रेड 2' कौनसे स्थान पर?
क्या है खबर?
अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से भी हरी झंडी मिली।
फिल्म ने 18.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है। इसी के साथ यह अजय की उन 5 फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने पहले दिन धुआंधार कमाई की।
आइए अजय की उन 5 फिल्मों के बारे में जानें, जिन्होंने पहले दिन खूब कमाई की।
#1
'सिंघम अगेन'
इस सूची में पहला नाम अजय की 'सिंघम अगेन' का है, जो 2024 में रिलीज हुई थी। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी।
इस फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे और इसी के साथ यह अजय के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
'सिंघम अगेन' ने टिकट खिड़की पर 247.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
'सिंघन रिन्टर्स'
अजय की फिल्म 'सिंघन रिन्टर्स' ने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपये कमाए थे और इस लिहाज से ये पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली उनकी फिल्मों में दूसरे स्थान पर है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था और इसने भारत में लगभग 140.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इस फिल्म में अजय के साथ करीना कपूर नजर आई थीं।
'सिंघन रिन्टर्स' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3
'गोलमाल अगेन'
अजय की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है उनकी फिल्म 'गोलमाल अगेन', जिसने बॉक्स ऑफिस पर 30.14 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था।
इस फिल्म ने भारत में लगभग 205.69 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट 80 करोड़ रुपये था। रोहित शेट्टी इस फिल्म के निर्देशक हैं।
इसमें तब्बू, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
#4
'रेड 2'
फिल्म 'रेड 2' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अजय के करियर की चौथी फिल्म है। इस फिल्म ने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
'रेड 2' में अजय के साथ-साथ विलेन बने रितेश देशमुख के काम की भी बड़ी तारीफ हो रही है। इसके अलावा वाणी कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है।
सिनेमाघरों में कमाई करने बाद यह नेटफ्लिक्स पर आएगी।
#5
'टोटल धमाल'
साल 2019 में आई फिल्म 'टोटल धमाल' अजय के करियर की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर है, जिसने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इसमें अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और बोमन ईरानी ने भी काम किया था।
इस फिल्म ने भारत में 154.23 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार हैं।
यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।