
'रेड 2': OTT पर कहां देख सकेंगे अजय देवगन की फिल्म, सामने आई ये जानकारी
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन अपनी सुपरहिट क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड' (2018) का सीक्वल 'रेड 2' लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हो चुके हैं।
यह फिल्म ने आज यानी 1 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली है।
फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।
अब 'रेड 2' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।
रेड 2
नेटफ्लिक्स ने खरीदे OTT राइट्स
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रेड 2' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माताओं और OTT के बीच अच्छा सौदा हुआ है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।
फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि फिल्म का प्रीमियर जून, 2025 के अंत या जुलाई की शुरुआत में हो सकता है।
रेड 2
'रेड 2' में नजर आ रहे ये कलाकार
'रेड' की सफलता के बाद 'रेड 2' से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। अजय के साथ इस फिल्म में वाणी कपूर, रितेश देशमुख, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं।
'रेड' में 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी।