
अमित सियाल ने पाकिस्तानी कलाकारों को सुनाई खरी-खोटी, बोले- बॉलीवुड को फवाद खान की जरूरत नहीं
क्या है खबर?
जाने-माने अभिनेता अमित सियाल इन दिनों फिल्म 'रेड 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
इसमें उन्होंने अजय देवगन के दोस्त लल्लन सुधीर का किरदार निभाया है, जो पेशे से एक आयकर अधिकारी है। हमेशा की तरह फिल्म में उनके काम को काफी सराहा जा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
अब अमित ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत-पाकिस्तान तनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ पाकिस्तानी कलाकारों को भी खरी-खोटी सुनाई।
बयान
मैं बहुत खुश हूं- अमित
अमर उजाला के साथ खास बातचीत में अमित ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "मैं खुश हूं कि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। मैं पहलगाम आतंकी हमले से बहुत दुखी था। पहले मुझे लगा रहा था कि इतने देरी क्यों हो रही है? जब मैंने देखा कि किस तरह की तैयारियां की गईं तो लगा कि जो हुआ सही है। आज हमारे लोगों का और सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है।"
गुस्सा
भारतीय कलाकारों में क्या है कमी?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही अमित काफी गुस्से में हैं।
इसी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए अमित ने बताया कि बॉलीवुड में कुछ लोग हैं, जो चाहते हैं कि पाकिस्तानी कलाकार हिंदी सिनेमा में काम करें।
अमित कहते हैं, "मैं नाम नहीं लूंगा। आप जानते हैं वो कौन लोग हैं। मैं तो पूछता हूं कि हमारे कलाकारों में क्या कमी है? हमें क्यों चाहिए फवाद खान (पाकिस्तानी एक्टर)। हमें उनकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।"
अबीर गुलाल
9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे फवाद
'अबीर गुलाल' के जरिए फवाद लगभग 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे। फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस फिल्म में फवाद की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ बनी है। रिद्धि डोगरा और सोनी राजदान भी इसका हिस्सा हैं।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर भारत में बैन लग चुका है।
बैन
फवाद का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी भारत में बैन लग चुका है। फवाद का इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया हैं।
इसके अलावा हानिया आमिर, अली जफर, इमरान अब्बास, माहिरा खान और आतिफ असलम जैसे कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो गए हैं।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में 26 लोगों की जान गई।