
बॉक्स ऑफिस: 'रेड 2' को मिला वीकेंड का जबरदस्त फायदा, 11वें दिन कमाई में आया उछाल
क्या है खबर?
अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'रेड 2' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो गए हैं।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस हफ्ते कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, जिसका 'रेड 2' का पूरा लाभ मिल रहा है।
वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। आइए जानें 'रेड 2' ने 11वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'रेड 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 11.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 120.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
48 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'रेड 2' ने दुनियाभर में 130 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
बता दें कि 'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है।
रेड 2
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल ने भी 'रेड 2' में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
इसमें वाणी ने अजय की पत्नी की भूमिका निभाई है, वहीं रितेश फिल्म में दादा भाई के किरदार में दिख रहे हैं। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
'रेड 2' साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।