दिशा परमार बनीं मां, पति राहुल वैद्य ने दी जानकारी
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री दिशा परमार मां बन गई हैं। उन्होंने 20 सितंबर को मुंबई के एक अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया।
इस खबर की जानकारी दिशा के पति और गायक-होस्ट राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को दी।
राहुल ने बताया कि दिशा और बच्चे की हालत स्थिर है और उन्होंने अपने प्रशंसकों से आशीर्वाद मांगा है।
दिशा और राहुल को उनके प्रशंसक से लेकर करीबी दोस्त और मशहूर सितारे लगातार बधाई दे रहे हैं।
पोस्ट
राहुल ने साझा किया पोस्ट
राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'बेटी हुई है' लिखा है।
इसके राहुल ने लिखा, 'हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हम अपनी डॉक्टर को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो गर्भधारण करने से लेकर जन्म तक बच्चे की देखभाल में लगी रहीं। हम खुश हैं। कृपया बच्चे को आशीर्वाद दें।'
बता दें, दोनों की शादी 16 जुलाई, 2021 को हुई थी।