तीसरी बार मां बनने वाली हैं राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिम्पी गांगुली
क्या है खबर?
राहुल महाजन की पूर्व पत्नी और मॉडल डिम्पी गांगुली निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है।
बहुत जल्द डिम्पी के घर खुशियों की किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल, वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं। डिम्पी ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।
बता दें कि राहुल से तलाक लेने के बाद डिम्पी ने दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी रचाई थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
डिम्पी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
डिम्पी ने खूबसूरत अंदाज में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। डिम्पी और उनके पति रोहित तीसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं।
अभिनेत्री ने UAE के मदर्स डे के अवसर पर इस खुशखबरी की घोषणा की है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है। इस तस्वीर में वह अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आई हैं।
तस्वीर में डिम्पी की खुशी छुपाए नहीं छुप रही है।
बयान
मुझे संतुष्ट करने वाला प्यार तो अपने बच्चों से मिला- डिम्पी
डिम्पी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे संतुष्ट करने वाला प्यार तो अपने बच्चों से मिला है। अपने दुख, सुख, गुस्से, नींद और भूख के समय वे सिर्फ आपके बारे में सोचते हैं। आपको भगवान तक का दर्जा दे देते हैं। इससे दुनिया की हर मुश्किल का हल निकल सकता है। मुझे इसकी वजह से हर दिन एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा मिलती है।'
डिम्पी ने आगे बताया कि अब उनका यह प्यार तीन गुना बढ़ने वाला है।
जानकारी
बच्चों के कारण दुनिया को आशा भरी नजरों से देखती हैं डिम्पी
डिम्पी ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों की वजह से मुश्किल भरे लम्हों में दुनिया को आशा भरी नजरों से देखने की प्रेरणा मिली है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में सभी प्रशंसकों को मदर्स डे के की शुभकामनाएं दी हैं।
तलाक
2015 में हुआ था राहुल-डिम्पी का तलाक
डिम्पी ने पहले 'बिग बॉस' फेम राहुल महाजन से शादी की थी। दोनों की मुलाकात स्वयंवर शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' में 2010 में हुई थी। हालांकि, बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी।
डिम्पी ने राहुल पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शादी के चार महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे।
आखिरकार फरवरी, 2015 में इस कपल का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया था।
शादी
नवंबर, 2015 में डिम्पी ने की थी रोहित से शादी
राहुल से अलगाव के बाद डिम्पी अकेली पड़ गईं और ऐसे कठिन समय में उन्हें बिजनेसमैन रोहित का साथ मिला। इसके बाद नवंबर, 2015 में उन्होंने रोहित के साथ सात फेरे लिए।
अभी यह कपल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहा है।
डिम्पी ने 2016 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी रेआना को जन्म दिया। फिर 2020 में वह अपने बेटे आर्यन की मां बनीं। अब तीसरी बार डिम्पी के दामन में खुशी आने वाली है।