
'दबंग 3' से सलमान ने हटाए पाकिस्तानी गायक राहत फतेह के गाने, सिंगर ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' लंबे समय से चर्चे में हैं।
फिल्म के प्रोमो से ट्रेलर तक को दर्शकों ने काफी पसंद किया। सलमान भी अपनी फिल्म को चुलबुल पांडे की तरह प्रमोट कर रहे हैं।
वहीं, 'दबंग 3' को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
दरअसल, सलमान ने 'दबंग 3' से पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के दो गानों को हटा दिया है।
जानकारी
राहत ने फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए थे दो गाने
दरअसल, राहत ने 'दबंग 3' के लिए दो गाने रिकॉर्ड किए थे। लेकिन अब दोनों ही गाने फिल्म में सुनाई नहीं देने वाले हैं।
इस मामले पर राहत के प्रवक्ता का भी बयान आ गया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, राहत के प्रवक्ता अहमद खान ने कहा कि सलमान और सिंगर के बीच कोई मतभेद नहीं है। अहमद ने कहा कि सलमान राष्ट्र हित का पालन कर रहे हैं।
बयान
सलमान ने ऐसा परिस्थितियों को देखते हुए किया- अहमद
अहमद ने कहा, "दबंग 3 के लिए दो गाने राहत ने रिकॉर्ड किए थे। हर कोई वो गाने फिल्म में चाहता था, गाने वाकई में काफी अच्छे थे।"
अहमद ने आगे कहा, "लेकिन निश्चित रूप से सलमान को अपने देश के हितों को देखना होगा, ऐसे में मुझे लगता है कि आर्टिस्ट के पास कोई च्वॉइस ही नहीं होती है। उन्होंने भी ऐसा परिस्थितियों को देखते हुए ही किया है।"
विचार
अगर राहत का गाना रिलीज़ होता तो इस पर विवाद ही होता- अहमद
अहमद ने आगे कहा, "अगर राहत का गाया हुआ गाना रिलीज़ होता तो इस पर विवाद होते, फिल्म भी प्रभावित होती और कोई भी यह नहीं चाहता है। इसीलिए हमने गाना रिलीज़ ही नहीं किया।"
उन्होंने ये भी कहा, "इस पर कोई मतभेद नहीं है। ऐसा नहीं है कि सलमान ने जान बूझकर गाने को ड्रॉप कर दिया है। इस समय सलमान ने अपनी इंडस्ट्री और देश की भावनाओं का पालन किया है।"
बयान
कोई मतभेद नहीं है- अहमद
अहमद ने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि कई लोग हैं जो सलमान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई ना कोई विवाद चाहते हैं। यह बस परिस्थतियों की वजह से हुआ है। इस पर कोई भी मतभेद नहीं है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'दबंग 3' का गाना यू करके का ट्रेलर
फैसला
AICWA ने पाकिस्तानी कलाकारों पर था लगाया बैन
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की घोषणा की थी।
इसके लिए एसोसिएशन ने पत्र जारी किया था।
पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि आधिकारिक प्रतिबंध के बावजूद यदि कोई संगठन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर जोर देता है, तो AICWA उन्हें प्रतिबंधित करेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तारीख
20 दिसंबर को रिलीज़ होगी फिल्म
वहीं, 'दबंग 3' की बात करें तो इसमें एक बार फिर सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं।
सलमान-सोनाक्षी के अलावा फिल्म में सांई मांजरेकर, सुदीप भी अहम किरदार में दिखेंगे।
इसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। अरबाज खान 'दबंग 3' के प्रोड्यूसर हैं।
सलमान की फिल्म 'दबंग 3', 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
अब देखना यह होगा कि बाकी की दोनों फिल्मोंं की तरह यह दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है!