परिणीति चोपड़ा से सगाई के बाद लोग मुझे कम चिढ़ाते है- राघव चड्ढा
क्या है खबर?
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा पिछले काफी समय से चर्चा में हैं।
दोनों ने 13 मई, 2023 को दिल्ली में सगाई की थी और अब राघव-परिणीति शादी की तैयारियों में जुटे हैं।
खबर है कि परिणीति-राघव उदयपुर के 'द ओबेरॉय उदयविलास' शादी करने वाले हैं। यह फाइव स्टार प्रॉपर्टी पिछोला झील के किनारे है।
इन सबके बीच अब राघव ने बताया कि परिणीति से सगाई करने के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है।
बयान
अब मेरे दोस्त मुझे कम चिढ़ाते हैं- राघव
द क्विंट को दिए इंटरव्यू में राघव ने परिणीति के साथ अपनी सगाई के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, "यकीनन मेरे सहयोगी, पार्टी को-वर्कर्स और मेरे सीनियर अब मुझे थोड़ा कम चिढ़ाते हैं। पहले वो मुझे शादी करने के लिए कहते थे, लेकिन अब वो सब मुझे थोड़ा कम चिढ़ाते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि मैं जल्द ही शादी कर रहा हूं। अब इससे ज्यादा तो आपको जानकारी नहीं मिलेगी।"