LOADING...
सोने के धागों से बना था राधिका मर्चेंट का दुपट्टा, तैयार करने में लगे छह महीने 
सोने के धागों से तैयार हुआ था राधिका का दुपट्टा (तस्वीर: एक्स/@ANI)

सोने के धागों से बना था राधिका मर्चेंट का दुपट्टा, तैयार करने में लगे छह महीने 

Mar 07, 2024
08:36 pm

क्या है खबर?

राधिका मर्चेंट अंबानी खानदान की होने वाली बहू हैं। वह 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी करने जा रही हैं। हाल ही में अंबानी परिवार ने जामनगर में एक प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया था। तीन दिन तक चलने वाले समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब राधिका ने खुलासा किया कि प्री-वेडिंग कार्यक्रम में उन्होंने जो घूंघट ओढ़ा था, उसे 'असली सोने के धागों' से तैयार किया गया था।

बयान

जामनगर में क्यों किया था आयोजन?

वोग के साथ साक्षात्कार में, राधिका ने बताया कि उन्होंने जामनगर को उत्सव स्थल के रूप में क्यों चुना। उन्होंने कहा, "जामनगर को चुनना हमारी जड़ों और परिवार की विरासत का सम्मान करने का हमारा तरीका था। मैं और अनंत अपना ज्यादातर समय जामनगर में बिताते हैं इसलिए यह हमारे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। जामनगर वह जगह है, जहां अनंत काम करता है और जहां हम शहरी जीवन की हलचल से दूर अपना अधिकांश समय बिताते हैं।"

राधिका

बिजनेसमैन बिरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका 

राधिका ने यह भी खुलासा किया कि उनके हस्ताक्षर समारोह का दुपट्टा बनारस के एक डिजाइनर ने तैयार किया था, जिसे उन्होंने असली सोने के धागों से बनाया था। राधिका ने यह भी बताया कि उनके दूसरे आउटफिर मनीष मल्होत्रा ने बनाए थे, जिन्हें तैयार करने में छह महीने का वक्त लगा। बता दें, राधिका रईस बिजनेसमैन बिरेन मर्चेंट की बेटी हैं। उन्होंने अनंत को कई साल तक डेट करने के बाद अब शादी करने का फैसला लिया है।