
राधिका मदान खुद को समझती थीं करीना, अभिनय जगत में आईं तो दूर हुई गलतफहमी
क्या है खबर?
जानी-मानी अभिनेत्री राधिका मदान मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब इस बीच राधिका ने इंडस्ट्री में अस्वीकृति का सामना करने पर बात की है।
उन्होंने न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में अपने संघर्षों के दिनों को याद किया और कई खुलासे किए।
बयान
लोगों ने कहा मैं ज्यादा सुंदर नहीं हूं- राधिका
राधिका ने बताया कि उन्हें अपने करियर के शुरुआती सालों में अपने लुक के लिए अस्वीकृति (रिजेक्शन) का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा, "मुझे करियर के शुरुआती दिनों में कहा गया था कि मैं ज्यादा सुंदर नहीं हूं। मेरा जबड़ा थोड़ा टेढ़ा है।"
उन्होंने आगे मुस्कुराते हुए कहा, "मैं काफी हैरान थी, क्योंकि मैं तो खुद को करीना कपूर समझ बैठी थी। शायद वे मुझमें वो करीना नहीं देख सके। एक जोहरी काे ही हीरे की परख होती है।"
राधिका
इन फिल्मों में नजर आएंगी राधिका
राधिका ने साल 2018 में आई फिल्म 'पटाखा' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था।
वह अब तक 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'अंग्रेजी मीडियम', 'शिद्दत', 'मोनिका ओह माय डार्लिंग'और 'कुत्ते' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं।
आने वाले दिनों में राधिका फिल्म 'सना' में नजर आएंगी, जिसका काम फिलहाल प्रोस्ट प्रोडक्शन पर है।
इसके अलावा वह 'सोरारई पोटरू' के हिंदी रीमेक का हिस्सा हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।