
राधिका मदान और निमरत कौर की फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' का ट्रेलर जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
फिल्म में निमरत कौर और भाग्यश्री जैसी अभिनेत्रियां भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।
निर्माताओं ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आज (12 अक्टूबर) 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो रहस्य और थ्रिल से भरपूर है।
राधिका और निमरत की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो
27 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' सुबोध भावे, सोहम मजूमदार, चिन्मय मांडेकर, श्रुति व्यास, सुमीत व्यास, स्नेहा रायकर, आशुतोष गायकवाड़ और रश्मी अगड़ेकर जैसे सितारों से सजी है।
इसका निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है तो वहीं दिनेश विजन फिल्म के निर्माता है।
इसकी कहानी मिखिल मुसले और परिंदा जोशी ने मिलकर लिखी है।
मर्डर मिस्ट्री 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।