इन फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आएंगी अभिनेत्री राधिका आप्टे
क्या है खबर?
राधिका आप्टे बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। अपनी बेबाकी और बोल्ड अंदाज के लिए उन्हें जाना जाता है।
कई लोगों का तो यह भी मानना है कि इस अभिनेत्री को उतनी शोहरत नहीं मिल पाई, जिसकी वो हकदार थीं।
उनका जन्म 7 सितंबर, 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। आज (7 सितंबर) वह 37 साल की हो गई हैं।
आइए इस मौके पर उनके आगामी प्रोजेक्ट्स पर नजर डालते हैं।
#1
विक्रम वेधा
राधिका के खाते से ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' जुड़ी हुई है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें राधिका को फीमेल लीड किरदार में देखा जाएगा।
यह एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया था। यही जोड़ी ने हिंदी रीमेक के निर्देशन की कमान भी संभाली है।
फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं सैफ अली खान पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे।
#2
मिसेज अंडरकवर
जासूसी पर आधारित फिल्मों को बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता है। राधिका अपनी आगामी फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' में एक जासूस का किरदार अदा करेंगी।
'इंदु की जवानी' का निर्देशन करने वाले अबीर सेनगुप्ता इस फिल्म के साथ निर्माता के रूप में डेब्यू करने वाले हैं।
फिल्म से राधिका के फर्स्ट लुक पोस्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें वह एक घरेलू महिला के रूप में बंदूक के साथ नजर आई थीं।
#3
मोनिका, ओ माय डार्लिंग
नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' में अभिनेता राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म कॉमेडी पर आधारित होगी।
इस फिल्म का नाम आर डी बर्मन के मशहूर कैबरे सॉन्ग 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' से लिया गया है। 1971 में आई फिल्म 'कारवां' में इस आइटम नंबर को मशहूर अभिनेत्री हेलन पर फिल्माया गया था।
फिल्म में राधिका के अलावा हुमा कुरैशी भी दिखेंगी। फिल्म हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर आएगी।
#4
शांताराम
एपल टीवी की वेब सीरीज 'शांताराम' में इस अभिनेत्री को देखा जाएगा। यह सीरीज इस साल 14 अक्टूबर को अमेरिका में रिलीज होगी।
इस सीरीज में चार्ली हन्नम भी दिखाई देने वाले हैं।
यह सीरीज एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो ऑस्ट्रेलिया से भागकर मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में अपनी नई जिंदगी शुरू करता है। फिलहाल इस सीरीज की शूटिंग चल रही है। इसे मुंबई के धारावी में शूट किया जाना है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
राधिका ने 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से डेब्यू किया था। राधिका के काम को 'पैडमैन' में भी काफी सराहा गया। राधिका की फिल्म 'अंधाधुन' ने भी काफी कमाल किया था और इसे नेशनल अवॉर्ड तक मिला था।