'विक्रम वेधा' से 'कृष 4' तक, बड़े बजट की इन फिल्मों में दिखेंगे ऋतिक रोशन
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी। उन्होंने 'जोधा अकबर', 'सुपर 30', 'धूम' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी यादगार फिल्मों में भी अभिनय का रंग जमाया। आने वाले दिनों में भी वह बड़े बजट की कई फिल्मों में नजर आएंगे। आइए इन फिल्मों की सूची पर नजर डालते हैं।
फाइटर
ऋतिक काफी समय से फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भरपूर एक्शन अवतार में दिखने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जाएगा। इस फिल्म के लिए ऋतिक और दीपिका को हॉलीवुड के मझे हुए स्टंटमैन ट्रेनिंग देंगे। फिल्म अगले साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
विक्रम वेधा
'विक्रम वेधा' एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया था। यही जोड़ी हिंदी रीमेक के निर्देशन की कमान भी संभाल रही है। इसमें ऋतिक के अलावा सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 30 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं सैफ पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे। इसे 175 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जाएगा।
कृष 4
'कृष' सीरीज ने ऋतिक को एक सुपरहीरो के रूप में पहचान दिलाई है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही हैं और अब चौथे पार्ट को लेकर भी दर्शकों के बीच गजब की उत्सुकता है। ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कहा था कि 'कृष 4' एक बहुत बड़ी फिल्म होगी। इसे तभी बनाया और रिलीज किया जाएगा, जब कोरोना वायरस पूरी तरह से दुनिया से चला जाएगा। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
वॉर 2
ऋतिक की 2019 में आई फिल्म 'वॉर' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। काफी समय से इसके दूसरे भाग 'वॉर 2' की चर्चा चल रही है। मेकर्स इस फिल्म को भी पूरे उत्साह के साथ बनाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया जाएगा।