राधिका आप्टे ने शादी के 12 साल बाद दिया बेटी को जन्म, फैंस को दिखाई झलक
अभिनेत्री राधिका आप्टे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर दर्शकों के बीच अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। राधिका बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का भी सीधे तौर पर ऐलान नहीं किया था। अब आखिरकार राधिका मां बन गई हैं, लेकिन यह खुशखबरी उन्होंने अपने प्रशंसकों को जरूर सुना दी है।
बेटी के जन्म के तुरंत बाद काम में जुटीं राधिका
राधिका ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने बच्चे को जन्म देने के लगभग 1 हफ्ते बाद अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी सुनाई है। दरअसल, अभिनेत्री ने ब्रेस्ट फीड करवाते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर में राधिका मुस्कुरा रही हैं। बेबी ब्रेस्ट फीड कर रहा है और राधिका साथ ही साथ अपना काम भी कर रही हैं। राधिका ने लिखा, 'पहली वर्क मीटिंग बेबी होने के बाद। बेबी 1 हफ्ते का हो गया है।'
यहां देखिए तस्वीर
इन सितारों ने दी बधाई
राधिका के मां बनने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं। फरहान अख्तर ने लिखा, "बधाई हो और जन्मदिन की मुबारकबाद।" दिव्येंदु शर्मा, मोना सिंह, अक्षय ओबेरॉय, विजय वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा और जोया अख्तर जैसे सितारों ने भी उन्हें मां बनने की बधाई दी है। उधर राधिका की इस तस्वीर को देख उनके प्रशंसक भी सातवें आसमान पर हैं। कुछ उन्हें बॉस लेडी तो कुछ 'रॉकस्टार' बोल रहे हैं।
...जब लगी राधिका की प्रेग्नेंसी की खबर
राधिका अपनी निजी जिंदगी पर बहुत कम बात करती हैं। पिछली बार इसकी एक बानगी तब देखने को मिली, जब राधिका लंदन फिल्म फेस्टिवल में शरीक हुईं। वहां उनका बेपी बंप देख हर कोई हैरान रह गया। फिल्म फेस्टिवल से जब राधिका ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, तब लोगों को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं। राधिका ने बाकी अभिनेत्रियों की तरह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान नहीं किया था।
साल 2012 में शादी के बंधन में बंधी थीं राधिका
राधिका शादी के 12 साल बाद मां बनी हैं। उन्होंने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। राधिका ने अपनी प्रेग्नेंसी की तरह शादी की भी किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगने दी थी। बॉलीवुड के गलियारों में बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ थे कि राधिका शादीशुदा हैं। 'अंधाधुन' में काम कर चुकी अभिनेत्री ने अपनी शादी की तरह ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को भी राज बनाए रखा।