
राधिका आप्टे जल्द बनेंगी मां, लंदन फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री की तस्वीरें देख हैरान हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
राधिका आप्टे की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक खास जगह बनाई है। राधिका अपनी निजी जिंदगी पर बहुत कम बात करती हैं। वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं।
इसकी एक बानगी हाल ही में फिर तब देखने को मिली, जब राधिका लंदन फिल्म फेस्टिवल में शरीक हुईं। वहां उनका बेपी बंप देख हर कोई हैरान रह गया।
अब जाकर यह पता चला कि राधिका प्रेग्नेंट हैं।
शादी
राधिका की शादी की भी नहीं लगी थी किसी को खबर
राधिका शादी के 12 साल बाद मां बनने जा रही हैं। उन्होंने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। राधिका ने अपनी प्रेग्नेंसी की र शादी की भी किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगने दी थी।
बॉलीवुड के गलियारों में बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ थे कि राधिका शादीशुदा हैं। 'अंधाधुन' में काम कर चुकी अभिनेत्री ने अपनी शादी की तरह ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को भी राज बनाए रखा।
तस्वीरें
राधिका ने साझा कीं तस्वीरें
राधिका ने बाकी अभिनेत्रियों की तरह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान नहीं किया था। लंदन फिल्म फेस्टिवल में पहली बार राधिका का बेबी बंप देखा गया।
राधिका ने खुद समारोह से अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें काले रंग के गाउन में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। हालांकि, तस्वीरों के साथ भी उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़ी किसी बात का जिक्र नहीं किया।
सोशल मीडिया पर राधिका की तस्वीरें देख हर कोई हैरान है।
प्रतिक्रिया
क्या बोले प्रशंसक?
फिल्म फेस्टिवल में राधिका बॉडीकॉन ड्रेस और रेड लिपस्टिक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं। वहां उनकी फिल्म 'सिस्टर' का प्रीमियर था।
राधिका की तस्वीर देख एक यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड! तगड़ा सरप्राइज।' एक लिखते हैं, 'फिल्म के साथ-साथ घर में आने वाले नन्हे मेहमान के लिए भी बधाई।'
एक ने लिखा, 'भाई मुझे तो ये भी आज पता चल रहा है कि राधिका शादीशुदा हैं।'
एक लिखते हैं, 'ढेरों शुभकामनाएं। आपने रेड कार्पेट की शान बढ़ा दी।'
वर्कफ्रंट
राधिका की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो राधिका हिंदी, मराठी, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। वह एमी पुरस्कार के निए नामांकन पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं।
राधिका 'पैडमैन', 'अंधाधुन', 'बदलापुर', 'लस्ट स्टोरीज' और 'फॉरेंसिक' जैसी फिेल्मों में काम कर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही लूट चुकी हैं।
आने वाले दिनों में वह 'सिस्टर मिडनाइट' और 'लास्ट डेज' जैसी 2 इंग्लिश फिल्मों में नजर आएंगी।