
राधिका आप्टे के पति बेनेडिक्ट टेलर कौन हैं? जानिए कहां हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
क्या है खबर?
राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बनने जा रही हैं। अभिनेत्री हाल ही में लंदन फिल्म फेस्टिवल में शरीक हुईं, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों को पता चलाे।
राधिका ने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ थे कि राधिका शादीशुदा हैं।
ऐसे में हर शख्स जानना चाहता है कि आखिर राधिका के पति बेनेडिक्ट हैं कौन।
आइए उनके बारे में जानें।
परिचय
इन भारतीय वेब सीरीज का हिस्सा रहे बेनेडिक्ट
बेनेडिक्ट पेशे से एक ब्रिटिश संगीतकार, कंपोजर और वायलिन वादक हैं।
उन्होंने कई भारतीय वेब सीरीज के लिए संगीत तैयार किया है, जिनमें 'कोहरा', 'हीरामंडी', 'न्यूटन', 'घोल', 'लाल कप्तान', 'किलर सूप', 'घोस्ट स्टोरीज', 'शिप ऑफ थिसस', 'गुड़गांव' और अन्य शामिल हैं।
इसके अलावा बेनेडिक्ट ने शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए भी संगीत बनाया है।
बेनेडिक्ट जाने-माने संगीतकार नरेन के साथ काम करते हैं और उनकी जोड़ी 'नरेन और बेनेडिक्ट' के नाम से मशहूर है।
लव लाइफ
बेनेडिक्ट से लंदन में मिली थीं राधिका
राधिका और बेनेडिक्ट की पहली मुलाकात 2011 में लंदन में हुई थी, जहां अभिनेत्री डांस सीखने के लिए गई थीं। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर प्यार हो गया।
राधिका और बेनेडिक्ट ने साल 2012 में इंग्लैंड में शादी रचाई थी, जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए।
अब शादी के 12 साल बाद दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं। दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।