'रेस 4' में होगी सैफ अली खान की दमदार वापसी, लिखी जा चुकी है कहानी
क्या है खबर?
सैफ अली खान और अनिल कपूर की फिल्म 'रेस' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। यह फिल्म 21 मार्च, 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसकी सफलता के बाद 2013 में इसका सीक्वल आया।
'रेस' फ्रैंचाइची का तीसरा भाग 15 जून, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। अब फिल्म के लेखक शिराज अहमद ने 'रेस' की चौथी किस्त पर मुहर लगा दी है।
उन्होंने बताया कि 'रेस 4' की शूटिंग जनवरी, 2025 में शुरू हो जाएगी।
रेस 4
लगभग तैयार है स्क्रिप्ट
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में शिराज ने कहा, "फिल्म 'रेस 4' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। यह फिल्म साल 2025 की शुरुआत में फ्लोर पर आएगी। स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है। कास्टिंग भी हम तय कर चुके हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "फिल्म 'रेस 4' के लिए हमने 'रेस 1' और 'रेस 2' की कहानी और किरदारों को आगे बढ़ाया है। हम दर्शकों को पहली दो फिल्मों की उसी दुनिया में वापस ले जाएंगे।"
रेस
'रेस 4' में सैफ की होगी वापसी
'रेस' और 'रेस 2' का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था, वहीं तीसरे भाग के निर्देशन की कमान रेमो डिसूजा ने संभाली थी।
'रेस' में अनिल और सैफ के अलावा अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए थे, वहीं इसके सीक्वल में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीज और अमीषा पटेल फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हुए।
'रेस 3' में सैफ की जगह सलमान खान ने ली, लेकिन चौथे भाग में सैफ की वापस हो रही है।