
'योद्धा' की अभिनेत्री राशि खन्ना ने हैदराबाद में खरीदा नया घर, देखिए तस्वीर
क्या है खबर?
अभिनेत्री राशि खन्ना को इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
इस बीच राशि ने हैदराबाद में नया आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है।
4 अप्रैल को राशि ने गृहप्रवेश समारोह का आयोजन किया था, जिसकी एक तस्वीर सामने आई है। इसमें राशि अपने घरवालों के साथ नजर आईं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#RaashiiKhanna buys her third home in the heart of Hyderabad ! pic.twitter.com/yej01BH61D
— Amit Karn (@amitkarn99) April 4, 2024
फिल्में
'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगी राशि
राशि इन दिनो अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। रिद्धि डोगरा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन वेब सीरीज 'ग्रहण' के निर्देशक रंजन चंदेल कर रहे हैं। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
इसके बाद राशि तमिल फिल्म 'मेथावी' में नजर आएंगी।