
आर माधवन का तंज, कहा- सिनेमाघर अब मनोरंजन के बजाय सिरदर्द बन गए हैं
क्या है खबर?
अभिनेता आर माधवन इन दिनों फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म को मिल रहीं तारीफें कमाई में तब्दील होती भी दिख रही है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म की हाल ही में माधवन ने जमकर तारीफ के कसीदे पढ़े और बताया कि आजकल इस तरह की फिल्में नहीं बन रही हैं।
सराहना
'केसरी 2' ने दर्शकों को सीट से हिलने नहीं दिया- माधवन
टाइम्स नाउ से माधवन ने कहा, "केसरी चैप्टर 2 अब तक की सबसे मनोरंजक और हाल के वर्षों की महत्वपूर्ण फिल्म है। दर्शक अगर फिल्म के आखिरी फ्रेम तक सीट से बैठे हैं तो इसका मतलब यह बड़ी बात है यहां तक कि जब जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों के नाम स्क्रीन पर आते हैं, तो उन्हें पढ़ने के लिए लोग इंतजार कर रहे होते हैं। वरना, निर्देशक का नाम आते ही दर्शक सिनेमाघर से भागने को तैयार रहते हैं।"
फिल्में
माधवन ने दिया अपनी इन फिल्मों का उदाहरण
बातचीत में माधवन बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर कहते हैं, "मुझे 'रहना है तेरे दिल में', '3 इडियट्स' जैसी फिल्में सिनेमाघरों में देखना बहुत याद आता है। पहले फिल्म के सेट पर काम करते हुए हम बहुत मजे करते थे। अभिनेता प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र थे। एक समय था, जब हम मौज-मस्ती करते हुए घूमते थे। एक खुशहाल और तनाव मुक्त जीवन जीते थे, लेकिन अब कलाकार खुद तनाव में रहते हैं, जिसकी बानगी फिल्मों में दिखाई पड़ती है।"
मौजूदा स्थिति
"मनोरंजक फिल्में अब नहीं बन रहीं"
माधवन बोले, "हम मजेदार, मनोरंजक फिल्में नहीं बना रहे हैं। सिनेमाघरों में जाना बहुत निराशाजनक लगता है। सिनेप्रेमियों को जो मनोरंजन का डोज पहले फिल्मों में मिला करता था, वो उन्हें अब नहीं मिल रहा है। जैसे आप 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को ही ले लीजिए, जो जोया अख्तर की पहचान बन गई और इसके जैसी फिल्म फिर कभी बनी ही नहीं।"
उधर अपने एक अन्य इंटरव्यू में माधवन ने अपने किरदारों की प्रामाणिकता को लेकर भी बात की।
दो टूक
पान मसाला जैसे विज्ञापन कर दर्शकों का भरोसा नहीं खोना चाहते माधवन
अमर उजाला से माधवन ने कहा, "दर्शकों का किसी कलाकार पर भरोसा बहुत मुश्किल से बनता है। पान मसाला जैसे उत्पादों का विज्ञापन करके मैं इसे खोना नहीं चाहता। रही बात किरदारों में प्रामाणिकता लाने की तो मुझे लगता है कि आप फिल्मों से बाहर क्या करते हैं, इसका भी बहुत कुछ असर सिनेमा में किसी कलाकार के किरदारों की प्रामाणिकता पर पड़ता है।"
माधवन जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगे।