फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' से जुड़े आर माधवन, बनेंगे रकुल प्रीत सिंह के पिता
2019 में आई अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 143 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब दर्शक 'दे दे प्यार दे' की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अब आर माधवन फिल्म 'दे दे प्यार दे' से जुड़ गए हैं। इसके साथ उनके किरदार से भी पर्दा उठ गया है।
पहले अनिल कपूर निभाने वाले थे ये किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधवन फिल्म 'दे दे प्यार दे' की स्टारकास्ट से जुड़ गए हैं। वह फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के पिता का किरदार निभाएंगे। माधवन से पहले यह किरदार अनिल कपूर को मिला था, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद निर्माताओं ने पिता के किरदार के लिए माधवन से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत हां कह दिया। माधवन ने फिल्म की कहानी में दिलचस्पी दिखाई है।
'दे दे प्यार दे' की कहानी है रोचक
'दे दे प्यार दे' में तब्बू भी नजर आई थीं। फिल्म में अजय ने आशीष मेहरा की भूमिका निभाई है, जिन्हें अपने से आधी उम्र की महिला से प्यार हो जाता है। इस महिला के किरदार का नाम आयशा है, जिसे रकुल ने पर्दे पर उकेरा है। अजय की जिंदगी मुसीबत में तब फंस जाती है, जब वह अपनी पत्नी (तब्बू) और बच्चों से रकुल को मिलवाते हैं। 'दे दे प्यार दे 2' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।