
'केसरी 2' से पहले आर माधवन ने इन फिल्मों में निभाई नकारात्मक भूमिका, जीत लिए दिल
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' न सिर्फ सिनेमाघरों में छाई हुई है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस फिल्म की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं।
एक ओर अक्षय और अनन्या पांडे छा गए हैं, वहीं नकारात्मक भूमिका में आर माधवन ने भी गहरी छाप छोड़ी है। उनका किरदार देख कोई भी आग बबूला हो जाए।
आइए इस बीच जानें माधवन की उन फिल्मों के बारे में, जिनमें उन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाकर दर्शकों के दिल जीत लिए।
#1
'शैतान'
माधवन साल 2024 में बॉलीवुड फिल्म 'शैतान' में नजर आए थे।
माधवन इस फिल्म की जान हैं। वो जिस तरह से कबीर ऋषि (अजय देवगन) के परिवार को टॉर्चर करते हैं, वो देखा नहीं जाता।
फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के मैडी का ये शैतानी रूप देखकर गुस्सा आता है। उसकी हरकतें परेशान करती हैं और यही उनके किरदार की कामयाबी है।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
#2
'आयथा एझुथु'
'आयथा एझुथु' साल 2004 में आई थी। इसमें सूर्या, माधवन और सिद्धार्थ ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
माधवन ने फिल्म में एक बुरे आदमी की भूमिका निभाई थी, जिसे देख लोग उनसे नफरत करने लगे थे। इस फिल्म के लिए पहले माधवन की जगह चियान विक्रम को लिया जा रहा था, लेकिन उनके साथ बात नहीं बन पाई।
बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट थी।
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'युवा' इसका हिंदी रीमेक थी।ेेे
#3 और #4
'निशब्दम' और 'धोखा: राउंड द कॉर्नर'
साल 2020 में माधवन फिल्म 'निशब्दम' में माधवन का किरदार पहले अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को जान से मार देता है और फिर उन औरतों को मारने के मिशन पर निकल जाता है, जो बेवफा होती हैं। साइको किलर के रोल में इस फिल्म में माधवन बहुत जबरदस्त लगे थे।
दूसरी ओर 2022 में आई फिल्म 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' में माधवन का किरदार प्यार और दुख से शुरू होता है, लेकिन बाद में क्रूर सच सामने आता है।
#5
'सव्यसाची'
साउथ के स्टार नागा चैतन्य की फिल्म 'सव्यसाची' अगर आपने देखी होगी तो आपको माधवन का किरदार बेशक याद होगा। भूमिका चावला और निधि अग्रवाल भी इस फिल्म का हिस्सा थीं।
इस एक्शन थ्रिलर में माधवन ने अरुण राज वर्मा का किरदार निभाया। ये किरदार रहस्यमयी और चालाक है, जो कहानी को रोमांचक बनाता है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म के जरिए माधवन ने फिर यह साबित कर दिया कि वह हर तरह का किरदार निभा सकते हैं।