
आर माधवन की 'हिसाब बराबर' पहुंची IFFI, जानिए कब दिखाई जाएगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता आर माधवन को पिछली बार फिल्म 'शैतान' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
महज 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में 211 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
पिछले कुछ समय से माधवन अपनी आगामी फिल्म 'हिसाब बराबर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान अश्विनी धीर ने संभाली है।
इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) गोवा में होने वाला है।
हिसाब बराबर
जानिए समय और तारीख
'हिसाब बराबर' को 26 नवंबर, 2024 को शाम 5:45 बजे इस महोत्सव में दिखाया जाएगा।
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, '55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित फिल्म 'हिसाब बराबर' के विश्व प्रीमियर के लिए हमसे जुड़ें।'
काम के मोर्चे पर बात करें तो माधवन इन दिनों फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 1 माई, 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
At the 55th International Film Festival of India, join us for the World Premiere of Hisaab Barabar, directed by Ashwni Dhir!
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) November 14, 2024
📅 Date: 26th November 2024
🕔 Time: 05:45 PM
📍 Venue: INOX Panjim, Goa
Visit: https://t.co/VGwzrh9exO pic.twitter.com/xmyG9IV1hs