आर माधवन ने BKC में खरीदा करोड़ों का नया घर, अंदर से दिखता है ऐसा
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता आर माधवन बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माधवन के इस घर की कीमत 17.5 करोड़ रुपये है।
अभिनेता का यह घर लगभग 389 वर्ग में फैला हुआ है और इसमें 2 पार्किंग उपलब्ध हैं।
यह प्रॉपर्टी सिग्निया पर्ल में स्थित है, जो एक आलीशान इमारत है। इसमें 4 और 5 BHK अपार्टमेंट हैं।
माधवन
सामने आईं घर की तस्वीरें
माधवन के नए घर तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
अभिनेता के घर में शाही कालीन, बेहतरीन सजावट, एक विशाल झूमर, महंगे सोफे और बहुत कुछ है।
काम के मोर्चे पर बात करें तो माधवन को आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'शैतान' में देखा गया था, जो सुपरहिट साबित हुई।
आने वाले दिनों में माधवन 'अमरिकी पंडित', 'शंकरा' और 'दे दे प्यार दे 2' जैसी फिल्मों में अपनी मौजदूगी दर्ज कराएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
R Madhavan buys new apartment in BKC worth ₹17.5 crore pic.twitter.com/BXC134LFEI
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 25, 2024