कार्तिक सुब्बाराज की वेब सीरीज में नजर आएंगे आर माधवन और दुलकर सलमान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता और निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज जल्द ही 'लिगेसी' नाम की एक नई वेब सीरीज लाने वाले हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुब्बाराज का प्रोडक्शन हाऊस स्टोन बेंच फिल्मस इस वेब सीरीज को तमिल भाषा में बना रहा है।
सीरीज का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा और इसमें कथित तौर पर दुलकर सलमान, आर माधवन और गौतम कार्तिक मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस वेब सीरिज के निर्देशक चारुकेश सेकर होंगे।
अन्य वेब सीरीज
सुब्बाराज की वेब सीरीज कुछ खास नहीं चलीं
फिल्मों का निर्देशन करने के अलावा, सुब्बाराज ने स्टोन बेंच फिल्मस के जरिए कुछ वेब सीरीज और फिल्मों का भी निर्माण किया है, जिसमें 'स्नेक्स एंड लैडर्स' और 'कल्लचिरिप्पु' आदि शामिल हैं।
हालांकि, विभिन्न भाषाओं में अपना हाथ आजमाने के बावजूद उनकी अधिकांश वेब सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सुब्बाराज की नई वेब सीरीज 'लिगेसी' को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
सूर्या
'लिगेसी' में सूर्या भी आएंगे नजर
सुब्बाराज की 'लिगेसी' में दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या भी नजर आएंगे।
सूर्या और सुब्बाराज फिल्म 'रेट्रो' में भी साथ काम कर रहे हैं, जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है।
'रेट्रो' के नए पोस्टर में सूर्या का धांसू अवतार दिख रहा है। वह एक कुर्सी पर बैठे बेहद गंभीर अवतार में दिख रहे हैं। यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।