'क्वीन' से लेकर 'फैशन' तक, सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही ये फिल्में
क्या है खबर?
हर साल की तरह इस साल भी दुनिया भर में महिला दिवस 8 मार्च, 2024 को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर PVR-INOX ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।
दरअसल, इस महिला दिवस पर 'क्वीन', 'हाईवे' और 'फैशन' जैसी महिला केंद्रित फिल्में एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं।
PVR-INOX ने 7 से 13 मार्च, 2025 तक महिला दिवस फिल्म महोत्सव की घोषणा की है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जल्द शुरू होगी।
घोषणा
कब देख पाएंगे ये फिल्में?
PVR-INOX ने लिखा, 'कुछ कहानियां जीवन भर के लिए प्रेरणा देती हैं। सिनेमा की शक्ति के माध्यम से महिलाओं की ताकत, शालीनता और प्रतिभा का जश्न मनाएं। इस महिला दिवस पर महिला की यात्राओं का सम्मान करने वाली प्रतिष्ठित फिल्मों का अनुभव करें। 7 से 13 मार्च तक PVR-INOX में इन प्रेरणादायक ब्लॉकबस्टर फिल्मों को देखें।'
'हाईवे', 'क्वीन' और 'फैशन' जैसी सुपरहिट फिल्मों को सिनेमाघर में दोबारा देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Some stories inspire for a lifetime! ✨🎥
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) March 3, 2025
Celebrate the strength, grace, and brilliance of women through the power of cinema! This Women’s Day, experience iconic films that honour unforgettable female characters and their journeys. Catch these inspiring blockbusters from March… pic.twitter.com/CEUWOjZB1W