अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, दुनियाभर में कमाए 800 करोड़ रुपये
पिछले लंबे समय से अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 4 दिन में 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में इस फिल्म की कमाई 530 करोड़ रुपये की ओर है। आइए जानते हैं 'पुष्पा 2' ने चौथे दिन कितने करोड़ कमाए।
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का धमाल जारी
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 141.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 529.45 करोड़ रुपये हो गया है। 'पुष्पा 2' ने 164.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह 93.8 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 119.25 करोड़ रुपये कमाए। पेड प्रीमियर के जरिए 'पुष्पा 2' ने 10.65 करोड़ कमाए थे।
'पुष्पा 2' ने अब तक बनाए ये रिकॉर्ड
'पुष्पा 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। पहले यह रिकॉर्ड 'RRR' के पास था, जिसने 156 करोड़ रुपये कमाए थे। यह हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने पहले दिन हिंदी वर्जन में 67 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'जवान' के नाम था, जिसने पहले दिन हिंदी में 65.50 करोड़ रुपये कमाए थे।