Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'पुष्पा 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, टक्कर देने आ गईं ये फिल्में 
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' का राज बरकरार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pushpamovie)

बॉक्स ऑफिस: 'पुष्पा 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, टक्कर देने आ गईं ये फिल्में 

Jan 10, 2025
10:47 am

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से यह बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 36 दिन बीत गए हैं और यह अब तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। पांचवें सप्ताह भी फिल्म का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। आइए जानें फिल्म ने 36वें कितने करोड़ रुपये कमाए।

कारोबार

'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने रिलीज के 36वें दिन यानी पांचवें गुरुवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1,215 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,835 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब दर्शक फिल्म की तीसरी किस्त 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का ऐलान कर रहे हैं।

सामना

इन फिल्मों से हो रहा 'पुष्पा 2' का सामना

बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का सामना वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' से हो रहा है। इस फिल्म का पहले ही दिन फिल्म का बंटाधार हो गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है। इसके अलावा राम चरण और कियारा आडवाणी की पैन-इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' आज यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' भी दर्शक के बीच आ गई है।